हमेशा ध्यान रखें भूकंप से बचने की ये सेफ्टी टिप्स
आज भूकंप की वजह से नेपाल सहित पूरा भारत हिल गया है, भूकंप का केंद्र नेपाल था, जहां से भारी नुकसान की खबर आ रही है, राजधानी काठमांडू में एक इमारत गिर जाने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है। उत्तर भारत में भी लोगों ने भारी झटके महसूस किये। दिल्ली, यूपी, बिहार, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल में आज धरती तेजी से कांपी है। भूकंप आना पृथ्वी की भूगर्भीय गतिविधियों का एक भाग है, जो कभी भी कहीं भी आ सकता है। यदि आप यह सोचते हैं कि जहां आप रहते हैं वो इलाका भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील नहीं है, तो आप गलत हैं। भूकंप तब आता है जब पृथ्वी के नीचे की सतह पर मौजूद प्लेटें, जिन्हें टेक्टॉनिक्स कहते हैं, खिसकती हैं। और टेक्टनॉनिक कहीं भी खिसक सकती हैं या आपस में टकरा सकती हैं। इसलिए आपको हमेशा पता होना चाहिये कि भूकंप आने पर क्या करना चाहिये।
प्रस्तुत हैं कुछ टिप्स जो आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा तैयार की गई हैं-
1. भूकंप के लिए हमेशा और हर वक्त तैयार रहना चाहिये। घर बनवाते वक्त हमेशा भूकंप की दृष्टि से मजबूत घर बनवाना चाहिये, ताकि भूकंप आने पर घर पर ज्यादा असर नहीं पड़े।
2. घर में इस प्रकार सामान रखें कि आपदा के वक्त आप आसानी से बाहर निकल सकें। यह नियम ऑफिस में भी लागू होता है।
3. घर में फर्स्ट एड किट हमेशा तैयार रखी चाहिये।
जब भूकंप आये
1. जैसे ही आपको भूकंप के झटके महसूस हों, वैसे ही आप किसी मजबूत टेबल के नीचे बैठ जायें और कस कर पकड़ लें।
2. जब तक झटके जारी रहें, तब तक एक ही जगह बैठे रहें। या जब तक आप सुनिश्चित न कर लें कि आप सुरक्षित ढंग से बाहर निकल सकते हैं।
3. बड़ी अलमारियों से दूर रहें, यदि वो आपके ऊपर गिर गई तो आप चोटिल हो सकते हैं।
4. यदि आप ऊंची इमारत में रहते हैं तो खिड़की से दूर रहें।
5. यदि आप बिस्तर पर हैं तो वहीं रहें और उसे कसकर पकड़ लें। अपने सिर पर तकिया रख लें।
6. यदि आप बाहर हैं तो किसी खाली स्थान पर चले जायें, यानी बिल्डिंग, मकान, पेड़, बिजली के खंभों से दूर। 7. यदि आप उस समय कार चला रहे हैं तो कार धीमी करें और एक खाली स्थान पर ले जाकर पार्क कर दें। तब तक कार में बैठे रहें, जबतक झटके खत्म नहीं हो जायें।
यह पोस्ट आपको कैसी लगी Comment Box में अपना राय जरुर दे
तो मेरे FACEBOOK PAGE को LIKE करे SHARE करे COMMENT करे
Visit Now:- Vinaycomputer.in
Thank You..