Mouse Ke Bina Computer Chalaye
कई बार हम कोई ज़रूरी काम अपने computer पर करते रहते हैं और computer mouse ख़राब हो जाता है उस वक़्त या तो हमें अपने काम को दुसरे दिन के लिए छोड़ना पड़ता है या फिर बाज़ार जा के उसी वक़्त दूसरा computers mouse खरीदना पड़ता है ! इन सब में एक तो वक़्त बर्बाद होता है और दूसरा मानसिक तनाव बढ़ता है !अगर आप का computers mouse कभी ख़राब हो जाये तो चिन्ता की बात नहीं है क्यों की मै आज आप को एक ऐसे free software के बारे में बता रहा हु जिसके मदद से आप अपने computer के mouse cursor को computer key board द्वारा संचालित कर सकते हैं !
ये एक free software है जिसका नाम है Neat Mouse. इस software को install करने के बाद computer के mouse cursor को key board के द्वारा चलाया जा सकता है ! Neat Mouse software को install करने के बाद ओपन करें और फिर अपने सुविधा अनुसार बटन सेट कर लें !
उदाहरण के लिए अगर आप mouse cursor को उपर ले जाने के लिए num8 बटन को चुन सकते हैं इसी तरह आप सिंगल क्लिक,right click और बाकी के मूव्स के लिए बटन सेट कर सकते हैं !
vinay
ReplyDeleteयह पोस्ट आपको कैसी लगी Comment Box में अपना राय जरुर दे
तो मेरे FACEBOOK PAGE को LIKE करे SHARE करे COMMENT करे
Visit Now:- Vinaycomputer.in
Thank You..