DIGIPAY(CSC) से कटा हुआ पैसा वापस कैसे मंगाते हैं
दोस्तों अगर आपका DIGIPAY से पैसा कट गया है और अगर आप उसे वापस पाना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए इन तरीकों को अपनाना होगा जिसके माध्यम से आप अपने DIGIPAY से कटा हुआ पैसा वापस प्राप्त कर सकते हैं
सीएससी DIGIPAY सॉफ्टवेयर की मदद से अगर आप डिपाजिट या कैश विड्रॉल सेवाओं का लाभ ले रहे हैं और कैश विड्रॉल या डिपाजिट करते समय आपका आपको डिक्लाइन का मैसेज या फिर कोई error आ जाती है और आपका पैसा आपके वॉलेट से कट जाता है और कस्टमर के बैंक अकाउंट में नहीं है पहुंचता है या फिर कस्टमर के अकाउंट से पैसा कट जाता है और आपके DIGIPAY वॉलेट में ऐड नहीं होता है तो आप उस स्थिति में उस पैसे को कैसे प्राप्त करेंगे |
DIGIPAY cash withdrawal करते समय पैसा फसा है तो कैसे प्राप्त करें |
अगर आपका पैसा विड्रॉल करते समय आपके बैंक अकाउंट से कट गया है और सक्सेस का मैसेज नहीं आया है और आपके वॉलेट में ऐड नहीं हुआ है तो उस स्थिति में आपको उस बैंक के कस्टमर केयर पर कॉल करना होगा और उनको बताना होगा कि उन्होंने आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम का प्रयोग किया था और उस कस्टमर का सारा इंफॉर्मेशन देना होगा जिस के अकाउंट से पैसा कट गया है और आपको कहना होगा कि यह मैसेज सक्सेस नहीं हुआ है तो वह ऑनलाइन कंप्लेंट दर्ज कर लेंगे और आपको भी कस्टमर केयर से ऑनलाइन कंप्लेंट दर्ज करने को कहना है ऑनलाइन कंप्लेंट दर्ज होने के बाद 7 से 8 दिन में कस्टमर के उसी बैंक अकाउंट में पैसा वापस पहुंच जाएगा और आपको साथ ही साथ अपने डिजिटल सेवा पोर्टल में टिकट जनरेट भी कर देनी है लेकिन आपको कस्टमर केयर को कॉल करना काफी महत्वपूर्ण है अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो टिकट जनरेट करने से कस्टमर के बैंक अकाउंट में पैसा वापस नहीं जाएगा
DIGIPAY cash deposit करते समय पैसा फंस गया है |
अगर आपका पैसा डिपॉजिट करते समय आपके वॉलेट से कट गया है और कस्टमर के बैंक अकाउंट में क्रेडिट नहीं हुआ है तो आपको सबसे पहले डिजिटल सेवा पोर्टल में एक टिकट बना देनी है और उस टिकट में पी आर एन नंबर और ट्रांजैक्शन नंबर डालना नहीं भूले इसके बाद आपको बिजी पर Digipay@digimail.in पर मेल कर देना है और मेल में आपको आधार नंबर कस्टमर का नाम ट्रांजैक्शन नंबर अमाउंट भर के मेल सेंड कर देना है और इसके बाद नीचे आपको एक लिंक दी गई है इस लिंक में आपको इस फॉर्म को फिल करना है जिसके माध्यम से आपका डिजिटल वॉलेट से कटा हुआ पैसा वापस आ जाएगा |
यह पोस्ट आपको कैसी लगी ..... तो कृपया लाइक करे.......शेयर करे......
यह पोस्ट आपको कैसी लगी Comment Box में अपना राय जरुर दे
तो मेरे FACEBOOK PAGE को LIKE करे SHARE करे COMMENT करे
Visit Now:- Vinaycomputer.in
Thank You..