Aadhaar Card Se Judi Shikayat Onlion Kare
यदि आपको अपने आधार सेवा केंद्र या एजेंसी से किसी प्रकार की समस्या है या आपको वहां कुछ गलत नजर आ रहा है , तो इसी शिकायत आप आसानी से कर सकते है.
कैसे करें आधार केंद्र या सेवाओं से जुडी शिकायत ऑनलाइन.
आधार केंद्र या एजेंसी में यदि आप किसी प्रकार की गड़बड़ी, भ्रष्टाचार या अन्य समस्या से रूबरू हो रहे है, तो इसकी शिकायत ऑनलाइन करने का तरीका बड़ा ही आसान है!
1. इसके लिए आप आधार की वेबसाइट के निम्न लिंक कर जाएँ !
2. यदि आपको अपने आधार कार्ड से जुडी समस्या है, enrollment id डाले, नहीं तो इसकी कोई आवश्यकता नहीं है !
यह भी पढ़े
How To Change Processor Name
3. अपना नाम, ईमेल, मोबाइल और पता डालें !
4. इसके बाद अपनी शिकायत का प्रकार चुन कर, अपनी शिकायत दर्ज करवाएं !
5 . फिर security code में लिखे नंबर को दर्ज कर “आधार शिकायत फॉर्म” को सबमिट करें !
6. इस प्रकार आप अपनी आधार कार्ड सेवा से जुडी शिकायत आधार कार्ड विभाग तक आसानी से पहुंचा सकते है !
आधार सेवा से जुडी मदद के लिए अन्य संपर्क सूत्र.
उपरोक्त विकल्प के अतिरिक्त आप निम्न प्रकार से भी “आधार सेवा” पर संपर्क कर सकते है !
1. इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करें ! 1947
2. यहाँ ईमेल करें : help@uidai.gov.in
यह पोस्ट आपको कैसी लगी अपना राय जरुर दे
तो LIKE करे SHARE करे COMMENT करे Thank You.......
यह पोस्ट आपको कैसी लगी Comment Box में अपना राय जरुर दे
तो मेरे FACEBOOK PAGE को LIKE करे SHARE करे COMMENT करे
Visit Now:- Vinaycomputer.in
Thank You..