Old Age Pension वृद्धावस्था
पेंशन कैसे आवेदन करे
आज के इस पोस्ट में मै
बताऊंगा की Old Age Pension वृद्धावस्था पेंशन कैसे आवेदन करे आप
किस तरह से विधवा पेंशन वृद्धावस्था पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जी हां दोस्तों यहां पर हम आपको सारा का सारा प्रोसेस
बताएंगे जिससे आप बड़ी ही आसानी से वृद्धावस्था पेंशन और विधवा पेंशन के लिए ऑनलाइन
अप्लाई कर पाएंगे लेकिन दोस्तों हम शुरु करें उससे पहले मैं यहां पर आप सभी दोस्तों
को बता दूं यह मेथड केवल यूपी के लिए ही है यूपी के लोग ही इस तरह से अपने वृद्धावस्था
पेंशन और विधवा पेंशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं लेकिन दोस्तों अगर आप कोई और
स्टेट् से हैं तो उसके लिए भी हम जल्द ही अगली पोस्ट में आपको बताएंगे..
तो चलिए अगर आप यूपी से हैं तो आप किस
तरह से वृद्धावस्था और विधवा पेंशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर पाएंगे स्टेप बाय स्टेप..
1. तो दोस्तों
सबसे पहले आपको यूपी की वृद्धावस्था पेंशन और विधवा पेंशन के लिए ऑनलाइन वेबसाइट पर
जाना होगा वेबसाइट का लिंक आपको यहां पर प्रदान किया जा रहा है ..
2. जैसे ही आप वेबसाइट पर आ जाते हैं इसके बाद आपको विधवा पेंशन वृद्धावस्था
पेंशन और समाजवादी पेंशन के कुछ ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे आप स्क्रीन शार्ट में भी
देख सकते हैं
आप जिस भी सर्विस का लाभ उठाना चाहते हैं उस पर क्लिक कर दे
3. जैसे ही आप सर्विस को सेलेक्ट करते हैं तब आपको एक बड़ा Apply Now का बटन दिख जाएगा आपको
उस पर क्लिक कर देना है...
यह भी पढ़े
Api क्या होता हैं? इसके बारे में जाने Kaise काम करता है?
4. जैसे ही आप अप्लाई नाउ पर क्लिक करते हैं तब आपके सामने कुछ ऑप्शन आ जाएंगे
जिसमें आप अपने पहले भरे गए फॉर्म को एडिट कर सकते हैं और एक नए फॉर्म के लिए न्यू
एंट्री फॉर्म पर क्लिक कर सकते हैं अगर आप एक नया फॉर्म भर रहे हैं तब आपको न्यू एंट्री
पर क्लिक कर देना है ...
5. जैसे ही आप न्यू एंट्री फॉर्म पर क्लिक करते हैं तब आपके सामने एक फॉर्म
खुलकर आ जाता है जहां पर आपको अपनी सारी जानकारी सावधानीपूर्वक अच्छी तरीके से भर देनी
होगी...
6. जैसे ही आप फार्म पूरा भर लेते हैं तब आपको अपने ID प्रूफ सबमिट करने होते
हैं जैसे की वोटर ID, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड , एक फोटो और, बैंक की पासबुक आपको
इन सभी को 100 केबी के PDF में और फोटो JPG में 20 ही सबमिट करना है...
7. जैसे ही आप अपनी ID प्रूफ को सबमिट कर देते हैं तो आपके सामने
एक रजिस्टेशान नंबर आयेगा उसको आप नोट कर ले या कॉपी कर के कही रख ले उसके बाद आप Edit Saved Form/Final Sumit पार किल्क करे...
किल्क करने के बाद आपको वृद्धावस्था पेंशन चुने और जनपद चुने और रजिस्टेशान नंबर डाले
डालने के बाद आपको केप्चा कोड को डाले उसके बाद आप Search पर किल्क कर दे
8. तब आप जो भी फॉर्म भरे है आप उसे सही से मिला ले मिलाने के बाद आप केप्चा
कोड को फिल कर दे उसके बाद आप Final Submit पर किल्क करे ...
9.तब आपको फॉर्म को फाइनल सबमिट कर देना है और प्रिंट आउट निकाल कर अपने जिले
के समाज कल्याण विभाग में जमा करा देना है
Note— आप अपने फॉर्म को जैसे ही सबमिट कर देते हैं तब आपको
रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा जिससे आप अपने फॉर्म को ट्रैक कर सकते हैं यानि की अपनी
फॉर्म की स्थिति जांच सकते हैं ...
यह पोस्ट आपको कैसी लगी अपना राय जरुर दे
तो LIKE करे SHARE करे COMMENT करे THANK YOU....
यह पोस्ट आपको कैसी लगी Comment Box में अपना राय जरुर दे
तो मेरे FACEBOOK PAGE को LIKE करे SHARE करे COMMENT करे
Visit Now:- Vinaycomputer.in
Thank You..