24 गाडियों की होगी लॉचिंग, हाइब्रिड वाहन करेंगे आकर्षित 2018
- 8 से 14 फरवरी तक नॉलेज पार्क-2 स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में ऑटो एक्सपो-2018...
- ऑटो एक्सपो-2018 में हाइब्रिड वाहन लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेंगे......
- ऑटो एक्सपो में दुनिया भर की 51 कंपनियां अपनी 300 से अधिक गाड़ियां प्रदर्शित करेंगी.....
ग्रेटर नोएडा- 8 से 14 फरवरी तक नॉलेज पार्क-2 स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में होने वाले अंतरराष्ट्रीय ऑटो एक्सपो-2018 में हाइब्रिड वाहन लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेंगे। बता दें, इस बार 24 गाड़ियों की लांचिंग कि जाएगी..........
इस ऑटो एक्सपो में दुनिया भर की 51 कंपनियां अपनी 300 से अधिक गाड़ियां प्रदर्शित करेंगी। सोमवार को सियाम ट्रेड फेयर ग्रुप के अध्यक्ष अरुण मल्होत्रा, निदेशक देवाशीष मजूमदार ने यह जानकारी दी। इसके साथ ही ऑटो एक्सपो में इस बार 28 दोपहिया, 14 चौपहिया,9 वाणिज्यिक वाहन निर्माता यानी कुल-51 कंपनियां हिस्सा लेंगी। हालांकि पिछली बार 58 कंपनियां आई थीं। हालांकि इस बार फॉक्सवैगन ग्रुप हिस्सा नहीं ले रहा है। वहीं ‘किया मोटर्स’ समेत दो बड़ी कंपनियां पहली बार इसमें शामिल हो रही हैं। बीएमडब्ल्यू, मारुति सुजुकी, होंडा, मर्सडीज, रेनो इंडिया, हुंडई मोटर्स, टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल, यामाहा समेत अन्य गाड़ियां और उनके उत्पाद बनाने वाली 100 बड़ी कंपनियां इसमें भाग लेंगी। इस बार ऑटो एक्सपो की थीम ‘क्लीन व्हीकल सेफ व्हीकल’ है.......
जानकारी के मुताबिक ऑटो एक्सपो में रोज करीब एक लाख दर्शकों के आने की संभावना है। आम जनता के लिए अब 4 के बजाय 5 दिन कर दिए गए हैं। उद्घाटन 8 फरवरी को दोपहर दो बजे भारी उद्योग और लोक उद्यम मंत्री अनंत गंगाराम गीते और वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु करेंगे। इस दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के भी पहुंचने की संभावना है..........
यह पोस्ट आपको कैसी लगी अपना राय जरुर दे
यह पोस्ट आपको कैसी लगी Comment Box में अपना राय जरुर दे
तो मेरे FACEBOOK PAGE को LIKE करे SHARE करे COMMENT करे
Visit Now:- Vinaycomputer.in
Thank You..