Computer Ke Control Panel Ki Jankari Vinay Computer
हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप में कंट्रोल पैनल बहुत ही बड़े काम की चीज है , इसकी मदद से ही आप अपने कंप्यूटर की सेटिंग कर सकते है ,कुछ को तो ये भी नहीं पता कि कंट्रोल पैनल में किस किस की सेटिंग है या कभी उन्हें जरूरत ही नहीं पड़ी कंट्रोल पैनल में जाने की, लेकिन कुछ खास बात होती कंट्रोल पैनल में ज शायद आप नहीं जानते होंगे .
आपके पूरी कंप्यूटर की configuration या Specification की जानकारी आपके कंट्रोल पैनल में होती है , आपके कंप्यूटर में कौन सी विंडो है कोन सा वर्शन ,कितनी स्पीड ये सब जानकारी कंट्रोल पैनल में ही होती है .
जैसा की फोटो में आप देख सकते है कि कंट्रोल पैनल में बहुत सारे ऑप्शन है .लेकिन इनमें से जो ज्यादा इस्तेमाल में आते है वो मैं बता देता हु
- Device Manager (Internal Hardware के लिए)
- Devices And Printer (External hardware के लिए)
- Display (DisplayकीSetting Size के लिए)
- File Explorer Options (अपने कंप्यूटर की फाइल और फोल्डर की सेटिंग के लिए)
- Fonts (Computer में और Font Install के लिए)
- Internet Options (इन्टरनेट के बेसिक ऑप्शन की सेटिंग के लिए )
- Keyboard (Keyboard Ke Button , Typing Ki Setting के लिए)
- Language (कंप्यूटर में और लैंग्वेज इंस्टाल करने के लिए )
- Mouse (माउस की स्पीड , माउस के बटन की सेटिंग )
- Network And Sharing Center (Internet Connection के लिए )
- Personalization (Window की थीम और Wallpaper की सेटिंग के लिए )
- Programs And features (कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर को Unstall करने के लिए )
- Sound (साउंड की सेटिंग के लिए )
- System (कंप्यूटर की डिटेल्स देखने के लिए )
- Troubleshooting (सॉफ्टवेर प्रोब्लेम्स को दूर करने के लिए )
- ये कंप्यूटर में ज्यादा इस्तेमाल होने वाली सेटिंग है , अगर कभी भी आपके कंप्यूटर में कोई प्रॉब्लम आये या कुछ बदलाव करने है तो आप को कंट्रोल पैनल में जाना पड़ेगा .ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके बताइए , शेयर भी करे.
- इस तरह के और भी टिप्स के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like कर सकते हैं,
यह पोस्ट आपको कैसी लगी Comment Box में अपना राय जरुर दे
तो मेरे FACEBOOK PAGE को LIKE करे SHARE करे COMMENT करे
Visit Now:- Vinaycomputer.in
Thank You..