मोबाइल फोन ,मोबाइल फोन के बारे में तो आज सब जानते हैं लगभग सभी के पास ही मोबाइल फोन मिल जाएगा और यह क्या क्या काम आता है इसके बारे में भी सभी को पता है आज दिन भर में लाखों मोबाइल बेचे जाते हैं और खरीदे जाते हैं चाहे ऑनलाइन हो चाहे ऑफलाइन हो दोनों तरह से मोबाइल खरीदे और बेचे जा रहे हैं लेकिन ऑफलाइन में मोबाइल खरीदना ज्यादा सेफ रहता है और ऑनलाइन में थोड़ा सा रिस्क होता है यह मैं बताता हूं कि क्या रिश्ता है क्योंकि जब हम ऑफलाइन मोबाइल खरीदते हैं तो आप हर चीज चेक करके ही खरीदते हैं लेकिन ऑनलाइन में तो हमें डिलीवरी के बाद भी मोबाइल को देखने का मौका मिलता है
और आज जितने असली मोबाइल बन रहे हैं ओरिजिनल उतने ही नकली डुप्लीकेट मोबाइल मार्केट में आए तो यदि आप मोबाइल खरीदने जाएं तो यह ध्यान से देखने की मोबाइल ओरिजिनल है या डुप्लीकेट है वैसे तो पता नहीं चलता क्योंकि डुप्लीकेट मोबाइल बिल्कुल ओरिजिनल की कॉपी बनाई जाती है लेकिन आज मैं आपको कुछ ट्रिक बताऊंगा जिसकी सहायता से आप यह बता सकते हैं आपने जो मोबाइल खरीदा है वो ओरिजिनल है डुप्लीकेट है आप खरीदते समय बैटरी जरूर इस्तेमाल करके देखें इससे आपको पता चल जाएगा उसी टाइम क्या मोबाइल ओरिजिनल है यार डुप्लीकेट बनाया हुआ है
कई बारी बहुत कंपनी बहुत ऑफर देती है और आप लोग ऑफर देख के फोन खरीद लेते हो तो बाद पता चलता है की फोन नकली है तो बाद में कुछ नही कर सकते है इसलिए आप फोन लेने से पहले जरुर देखे की वह असली है या नकली तो देखिये कैसे पता करेंगे की फोन असली है या नकली है |
1 . सबसे पहले आपके मोबाइल का IMEI नंबर पता करे यदि आपको IMEI नंबर नही देखना आता है तो सबसे पहले आप *#06# डायल करें |
2 . क्या नंबर डायल करने के बाद आपके फोन में एक पॉपअप स्क्रीन ओपन होगी उसके अंदर आपके फोन का IMEI नंबर होगा |
3 . फिर अपने फोन का ब्राउज़र ओपन करके और Imei.info वेबसाइट पर जाएं |
4 . आप इस वेबसाइट को ओपन करेंगे तो आपके सामने एक पेज खुलेगा पेज के अंदर आपको एक छोटा सा बॉक्स दिखाई देगा बॉक्स के अंदर अपने फोन का IMEI नंबर भर दे और नीचे रोबोट नाम का एक ऑप्शन दिखाई देगा उसको क्लिक करके वेरीफाई कर दें और चेक आय एम नंबर वाले बटन पर क्लिक कर दें |
5 . तो यदि चेक आउट के ऑप्शन पर क्लिक करते ही कुछ देर बाद आपके IMEI नंबर की पूरी इंफॉर्मेशन आपको मिल जाएगी इससे आपके फोन की ओरिजिनल होने की जानकारी मिल जाएगी यदि आपके IMEI नंबर की कोई जानकारी नहीं आती है तो आपको मोबाइल डुप्लीकेट होगा
तो आप इस तरह से अपने फोन का आई एम नंबर चेक करके अपने फोन के बारे में पता कर सकते हैं कि यह ओरिजिनल है या डुपलिकेट है और यह IMEI नंबर चेक करने कि केवल यही वेबसाइट नहीं है और भी google पर बहुत वेबसाइट है IMEI नंबर चेक करने से आप उन पर भी IMEI चेक कर सकते हैं |
यदि कुछ पूछना हो तो कमेंट करें वह जानकारी अच्छी लगे तो शेयर करना ना भूले |
यह पोस्ट आपको कैसी लगी Comment Box में अपना राय जरुर दे
तो मेरे FACEBOOK PAGE को LIKE करे SHARE करे COMMENT करे
Visit Now:- Vinaycomputer.in
Thank You..