Gum Huve Phone Kao Kaise Lock Kare Vinay Computer
अगर आपको भी लगता है की आप अपना पासवर्ड भूल सकते है या कभी फ्यूचर में भूल जाये तो आप कैसे अपने फ़ोन के अनलॉक कर सकते है. बिना पासवर्ड के भी हम अपने एंड्राइड मोबाइल को अनलॉक कर सकते है .उसके लिए आपको कुछ सिंपल स्टेप्स करने की जरूरत है.
अगर आपको भी लगता है की आप अपना पासवर्ड भूल सकते है या कभी फ्यूचर में भूल जाये तो आप कैसे अपने फ़ोन के अनलॉक कर सकते है. बिना पासवर्ड के भी हम अपने एंड्राइड मोबाइल को अनलॉक कर सकते है .उसके लिए आपको कुछ सिंपल स्टेप्स करने की जरूरत है.
गर आपको फ़ोन का पासवर्ड भूल गए है तो इसके लिए सिर्फ 3 काम कर सकते है .एक आप सर्विस सेंटर जाकर उसका सॉफ्टवेर डिलीट करके दुबारा सॉफ्टवेर डलवाओ जिस से आपका फ़ोन नए जैसा हो जायेगा, और दूसरा तरीका भी कुछ ऐसा ही लेकिन इसके लिए आपको सर्विस सेंटर जाने की जरूरत नहीं ये आप घर बैठ भी कर सकते है . और तीसरा तरीका हर समय काम नहीं करता क्योंकि इसके लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ती है .
1st Trick Internet se Unlock Phone
- सबसे पहले Android Device Manager पर जाये
- अब उस ईमेल ID से लाग इन करे जिस ईमेल ईद से आप अपने फ़ोन के गूगल प्ले स्टोर में लोगिन होते है .
- अब आपके सामने 3 ऑप्शन आएंगे .
- वंहा आपको लॉक के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- अब नई पॉप विंडो आएगी वंहा आपके सामने 4 ब्लेंक बॉक्स होंगे शुरू के 2 में आपको न्यू पासवर्ड भरना है और बाकि 2 को खाली छोड़ दे और लॉक पर क्लिक करे.
- अब आप अपना मोबाइल न्यू पासवर्ड के साथ अनलॉक कर सकते है .
2nd Trick Reset setting
- सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल को स्विच ऑफ करदे.
- अब हमें इसके रिकवरी मोड में जाना जंहा से हम इसे रिसेट करेंगे .
- रिकवरी मोड हमारे फ़ोन को अपग्रेड करने के काम भी आता है
- अब अपने मोबाइल में “Power key + Home + Volume Down Key” ये तीनो बटन एक साथ दबाने है .
- अब आपके सामने कुछ आप्शन आएंगे उन ऑप्शन को आप वॉल्यूम की उप और डाउन से सेलेक्ट करेंगे .
- अब वंहा आपको “Wipe factory ya Reset Facetory” का ऑप्शन सेलेक्ट करके पावर key दबाना है .और yes कर देना है .
- आपका मोबाइल थोड़ी देर बाद आपने आप रिबूट हो जायेगा .
- आपका मोबाइल बिलकुल नए मोबाइल की तरह शुरू होगा सारी सेटिंग आपको दुबारा करनी पड़ेगी .
Note :-
- इस से आपका मोबाइल का सारा डेटा डिलीट हो जायेगा , सिर्फ मेमोरी कार्ड का डाटा बचेगा.
- Reset करने से पहले आपका मोबाइल काम से काम 60 % चार्ज होना चाहिए
- सभी मोबाइल में रिसेट फैक्ट्री का ऑप्शन अलग होता है , ये आपको देखना होगा की आपके मोबाइल में किस ऑप्शन से फ़ोन रिसेट होगा
- इसके बारे में कोई भी सवाल या सुझाव होतो निचे कमेंट करके पूछे,और इस शेयर करना न भूले.
यह पोस्ट आपको कैसी लगी Comment Box में अपना राय जरुर दे
तो मेरे FACEBOOK PAGE को LIKE करे SHARE करे COMMENT करे
Visit Now:- Vinaycomputer.in
Thank You..